जबलपुरमध्य प्रदेश
गढ़ा में युवती से छेड़छाड़ : शोहदे ने कहा- पसंद करता हूं, करुंगा शादी

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 20 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी शोहदा युवती को आते-जाते तंज कसता था। लेकिन पीडि़ता लोकलाज के कारण कुछ कहने से परहेज कर रही थी। जिससे शोहदे के हौसले बुलंद हो गए । जिसके बाद शोहदे ने युवती से प्रेम का इजहार कर, शादी करने की बात कही। इतना ही नहीं आरोपी रास्ता रोककर, युवती का हाथ पकडऩे की कोशिश करने लगा। जिससे तंग आकर थाने पहुंची युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तिलवारा निवासी राजा सोनकर के खिलाफ मेडिकल निवासी 20 वर्षीय युवती ने छेडख़ानी की शिकायत की है। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी मेडिकल से आते-जाते तंज कसता है और छेड़छाड़ कर, मिलने का दबाव बनाता है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।