गढ़ा के सूपाताल में दो बाइकों में सीधी भिड़त : चाय दुकान कर्मी की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा थाना अंतर्गत सूपाताल में देर रात दो बाइकों में सीधी भिड़त हो गयी। जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे दूसरी बाइक सवार ने हेंडल डिवाइडर की तरफ कर दिया। जिससे टकराने के बाद युवक और उसका दोस्त वाहन समेत रोड से दस फिट दूर, सिर के बल जा गिरे। जिसमें चाय दुकान के कर्मी की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गए। पूरा मामला रात के करीब 3 बजे का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कंजा सेठ ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मेडिकल कॉलेज के पास चाय की दुकान है। जिसमें राजू केवट उर्फ खान 30 साल कर्मचारी है। जो कल रात को उनके घर में जन्मदिन की पार्टी में आया था। उसका और उनके बच्चे का एकसाथ जन्म दिन था। जिसके बाद वह घर लौटकर जा रहा था।
दोस्त को छोडऩे गया था
जानकारी अनुसार मृतक पार्टी से लौटकर अपने दोस्त सुभम रजक को घर छोडऩे गया था। जहां सूपताल में बाइक क्रमांक एमपी 20 एनक्यू 0997 के बेकाबू बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान राजू केवट ने बाइक डिवाइडर की तरफ मोढ़ दी। जिससे टकराने से दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं सुभम रजक बुरी तरह घायल हो गया। जो अस्पताल में इलाजरत है। पुलिस ने मर्ग कामय कर मामला जांच में लिया है।