गढ़ा के देवताल में उताराता मिला युवक का शव : 3 दिन से था लापता, बेटे का शव देख चीख पड़े परिजन

https://youtu.be/c2usLNe6CMEhttps://youtu.be/c2usLNe6CME
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के देवताल में आज शुक्रवार को सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का लोगों ने शव उतारते हुए देखा। जिसके बाद फौरन पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाबा से रेस्क्यू कर, मर्ग कायम करते हुए जांच में लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक करीब तीन दिनों से लापता था, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज थी। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है। तो वहीं जैसे ही लाडले का शव परिजनेां ने देखा तो चीख पड़े। उनका मानना था कि बेटा अभी उठ खड़ा होगा, निढ़ाल हुए परिजनों को जैसे-तैसे लोगों ने सम्हाला।
थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर गढ़ा निवासी सतीश बैंड का संचालक सतीश बैन उम्र 45 वर्ष करीब दिन दिनों से घर से लापता था। परिजनेां ने आसपास खोजबीन की, लेकिन जब युवक का कहीं सुराग नहीं मिला तो थकहार कर पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने गुमइंसान कायम कर मामला जांच में लिया था।
शव में नहीं है चोट के निशान
आज जैसे ही लोगों ने तालाब में शव उताराते हुए देखा तो उनका कलेजा मुंह को आ गया। पुलिस ने शव बाहर निकालकर पड़ताल की तो पाया कि ठंड के कारण बॉडी अकड़ गयी थी। लेकिन किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। बहरहाल पुलिस ने शव पीएम हेतु भेजा है। अब मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की मौता कैसे हुई।