खुलासा : कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद… गैंग फरार; पढ़ें पूरी खबर…

रीवा lमऊगंज पुलिस ने मार्च 2025 में ब्रेजा कार मे लोड 2160 सीसी नशीली कफ सिरप के साथ कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी अमित सिंह चौहान को पकड़ा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उक्त नपशीली कफ सिरप सुमित केसरी के यहा से आने की बात बताई थी।
बताया गया कि बनारस स्थित केसरी मेडिकल स्टोर मे नौकरी करने वाला सुमित एक वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र बनवाकर फिर खुद ही होलसेल की दुकान संचालित करने लगा और मेडिकल नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त होकर रीवा सीधी में नशीली कफ सिरप की खेप पहुंचाने लगा।
बताया गया है कि सुमित नीलकंठ इंटरप्राइजेज शिवदासपुर वाराणसी में फर्म संचालित कर रहा था, इसे लाइसेंसी मेडिकल दुकान वालों को सिरप की सप्लाई करना था पर यह सीधी और रीवा के तस्करों को सप्लाई करने लगा। बताया गया है कि लाइसेंस धारी के नाम से बिल काटकर 40 लाख से ऊपर कीमती नशीली कफ सिरप सीधी रीवा के तस्करों को सप्लाई कर चुका थी। मऊगंज पुलिस द्वारा बनारस से आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में लिया जिसके बाद आरोपी सुमित केसरी को न्यायालय में पेश कर गुरुवार को जेल भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ मऊगंज थाने में अलग-अलग तीन अपराध दर्ज हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुमित केसरी ने पूछताछ दौरान कई अहम जानकारियां पुलिस को दी है। पुलिस को आरोपी के कब्जे से मिले मोबाइल और लैप टॉप से भी कई साक्ष्य मिले है। जिसके बाद संभावना है कि जल्द ही अवैध नशे के कारोबार से जुड़े अन्य तस्कर भी पुलिस के हाथ लग सकते है।







