जबलपुरमध्य प्रदेश
खिलाड़ियों के बीच पहुंचे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी :सी-विजिल एप को आमजनों को अवगत कराने किया प्रेरित

दमोह यश भारतl स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के बाद कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जैसे ही रवाना होने को थे की तहसील ग्राउण्ड में क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों ने कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के समक्ष तहसील मैदान की सुरक्षा के लिये गेट लगवाने आदि के संबंध में अपनी बात रखी। इस पर कलेक्टर श्री कोचर ने खिलाड़ियों से कहा खेल के दौरान मैदान में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इस पर ध्यान दिया जायेगा।
खिलाड़ियों के आग्रह पर कलेक्टर श्री कोचर ने क्रिकेट खेल में बेटिंग एवं बालिंग भी की। इस दौरान खिलाड़ियों में उत्साह देखते ही बनता था। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ फोटो सेशन भी कराया। उन्होंने सी-विजिल एप डाउनलोड करने की बात भी खिलाड़ियों से कही।