अवैध शराब, जुआ व सट्टा पर लगाएं लगाम; वर्चुअल मीटिंग में एसपी ने ली थाना प्रभारियों की क्लास

कटनी, यशभारत। जिले में आपराधिक घटनाओं एवं अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कल बुधवार को जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना चौकी प्रभारियों की वर्चुअल मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीरंजन ने फटकार लगाते हुए थाना प्रभारियों को क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने के निर्देश दिए। एसपी अभिजीत रंजन ने समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारियों की वर्चुअल मीटिंग लेते हुए कहा कि लंबित सीएम हेल्पलाइन का संतुष्टिप्रद निराकरण कराएं।
उन्होंने कहा की अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर लगातार सख्त कार्यवाही करते हुए अवैध ठिकानों को बंद कराएं। एसपी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गुंडा बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। अवैध रेत परिवहन रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें। किसी भी हाल में मांस की खुली बिक्री नहीं होने दें। इस दौरान उन्होंने थाना सीमा में लाउडस्पीकर का प्रयोग सुनिश्चित करने के संबंध में अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।