उफनाती नदी में युवक ने लगाई छलांग, उतराती मिली लाश

8dc244aa 077a 4a78 8992 2060df41ab0a

इमलिया की हिरन नदी घाट में घटना से सनसनी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर यश भारत/ पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इमलिया हिरन नदी घाट की उफनाती नदी के ऊपर से एक युवक ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया पुलिस द्वारा इस पूरे घटनाक्रम की जा शुरू कर दी है/
इस घटना के संबंध में पनागर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इंद्राना कापा निवासी 25 वर्षीय मनसुख और धर्मेंद्र पिता मुन्ना भूमिया सुबह अपनी मां से बोला कि आप दरवाजा बंद करके सो जाओ मैं अभी आता हूं यह कहकर वह अपने घर से निकला और हिरन नदी के इमलिया घाट पहुंचा जहां पर कुछ देर तक वह खड़ा रहा इसके बाद मनसुख ने उफनाती नदी में छलांग लगा दी मौजूद लोगों द्वारा जब उसे नदी में छलांग लगाते हुए देखा तो वह अवाक रह गए और इस घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई इसके बाद पर परिजन पर पहुंचे तो उनका रो-रो कर बुरा हाल था मौजूद लोगों द्वारा बाद में पुलिस को सूचित किया गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जब युवक की तलाश की गई तो घटनास्थल से कुछ दूर बात उसकी लाश नदी में उतारते हुए मिली पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/

Rate this post