खमरिया फैैक्ट्री कर्मी के साथ लूट : ऑटो में बैठकर गले से छीना मंगलसूत्र और पर्स, पुलिस ने आरोपी को घर से दबोचा

जबलपुर, यशभारत। घमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुंगी चौकी से ऑटो में बैठी खमरिया फैक्ट्री कर्मी के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने घर से दबोच लिया। दरअसल महिला अपने बेटे के साथ रांझी से ऑटो में बैठकर आ रही थी, साइड में आरोपी भी बैठा था और मौका मिलते ही लूटकांड को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने हुलिए के आधार पर आरोपी को दबोच लिया और लूट का माल भी बरामद कर लिया। पकड़ा गया आरोपी पुराना लुटेरा है, जिसके खिलाफ अनेक थाना क्षेत्रों में मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अजीत सिंग ठाकुर अपनी मां, खमरिया फैक्ट्री कर्मी के साथ ऑटो में बैठकर आ रहा था, तभी चुंगी चौकी के पास साथ में बैठे युवक ने गले से मंगलसूत्र और हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गया।
ऑटो चालक ने दिए सुराग
जांच अधिकारी योगेन्द्र सिंग ने बताया कि घटना के बाद थाना प्रभारी मनीष कुमार के निर्देशन में जांच की गई। पूछताछ में ऑटो चालक ने युवक का हुलिया बताया। जिसके बाद सिपाही दीपक अहिरवार ने आरोपी गोलू उम्र 30 वर्ष निवासी रांझी को पहचान लिया और घेराबंदी कर आरोपी को घर से दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।