जबलपुरमध्य प्रदेश
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई : चैटिंग में मिला लाखों का हिसाब, 2 सटोरियों से 15 हजार 2 मोबाईल जब्त

जबलपुर, यशभारत। सटोरियों पर देर रात कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने खितौला से दो सटोरियों को दबोच लिया। जिनकी बाट्सअप चैटिंग पर लाखों का हिसाब है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पंद्रह हजार रुपये और दो मोबाइल जब्त किए है। जिनसे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि थाना खितौला अंतर्गत खम्परिया तिराहा में खम्परिया तिराहा निवासी अकबर मंसूरी एवं मझगवां निवासी आलोक गुप्ता मोबाईल पर वाट्सअप के माध्यम से सट्टा खिला रहे हैं। सूचना पर पुलिस और क्राईम ब्रांच ने दबिश देते हुये अकबर मंसूरी 30 वर्ष निवासी खम्परिया तिराहा खितौल एवं आलोक गुप्ता 35 वर्ष निवासी मझगवां को घेराबंदी कर दबोच लिया। दोनों के कब्जे से नगद 15 हजार 190 रूपये एवं 2 मोबाईल जब्त किए गए।