
बर्मिंघम में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन के मुकाबले चल रहे हैं। भारत ने बॉक्सिंग में दो गोल्ड जीत लिए हैं। नीतू घंघास (48 Kg) और अमित पंघाल ( 51 Kg) ने अपनी-अपनी वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता।
फाइनल में नीतू ने इंग्लैंड की डेमी जेड को 5-0 से हराया। अमित ने इंग्लैंड के मैक्डोनाल्ड को 5-0 से मात दी। भारत के दो और मुक्केबाज निखत जरीन (50 KG) और सागर अहलावत (92 KG) भी गोल्ड के लिए पंच जमाने वाले हैं। निखत की फाइनल बाउट शाम 7ः00 बजे तो सागर का मुकाबला देर रात 1ः15 बजे शुरू होगा।
मौजूदा सीजन में भारत के 15 गोल्ड हो गए हैं। टैली में उसके मेडल्स की कुल संख्या 43 हो गई है। भारत के हिस्से 11 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज भी आए हैं।