जबलपुरमध्य प्रदेश
कैंट में गुलजार हो रहे जुआफड़ : क्राइम ब्रांच ने 5 जुआरियों को दबोचकर 82 हजार किए जब्त

जबलपुर, यशभारत। कैंट में गुलजार हो रहे जुआफड़ों पर क्राइम ब्रांच और पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए पांच जुआडिय़ों को दबोचकर 82 हजार 890 रूपये जब्त किए गए है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि महावीर कम्पाउण्ड में नीलेश पिल्ले के घर के पास जुआफड़ संचालित है। क्राईम ब्रांच एवं थाना केण्ट की संयुक्त टीम ने दबिश देकर सर्वेश केशरवानी निवासी गोरखपुर, सुशील कुमार बर्मन निवासी गोरखपुर, विकास केवट निवासी ब्रजमोहन नगर ,नीलेश पिल्ले निवासी महावीर कम्पाउण्ड सदर, करन कुमार निवासी कांचघर को दबोचकर, 82 हजार 890 रूपये जब्त करते हुये कार्रवाई की गई।