केण्ट बोर्ड सुपरवाईजर के घर में चोरों का धाबा : खिड़की तोड़कर घर का 40 हजार रुपये का माल कर दिया पार
प्रकरण दर्ज, पुलिस तलाश रही सीसीटीव्ही फुटेज

जबलपुर, यशभारत। केण्ट के सदर में केण्ट बोर्ड सुपरवाईजर के मकान में चोरों ने धाबा बोलते हुए खिड़की तोड़ी और अंदर दाखिल होकर घर में रखा कम्प्यूटर, सिलाई मशीन सहित वर्तन कुल चालीस हजार का माल पार कर रफूचक्कर हो गए। जब सुपरवाईजर सुबह घर पहुंचा तो खिड़की टूटी हुई पड़ी थी और घर का सामान गायब था। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि प्रेमचंद वर्से 56 वर्ष निवासी सदर ने बताया कि वह केण्ट बोर्ड में सुपरवाईजर का काम करता है । सदर में उसका निजी मकान था जिसमें उसका आना जाना था वह सरकारी क्वॉटर में रहता है। देर रात ताला लगाकर सरकारी क्वॉटर चला गया था। सुबह घर आकर देखा कि उसके घर का दरवाजा खुला था । शातिर चोर घर में लगे खिड़की की जाली तोड़कर पहले अंदर घुसे और फिर दरवाजे की अंदर से कुंदा खोलकर घर के अंदर रखा एक कम्प्यूटर, सिलाई मशीन, वर्तन आदि कुल कीमती लगभग 40 हजार रूपये का माल चोरी कर ले उड़े।