कटनीमध्य प्रदेश
कर्मचारी की करंट से मौत पर परिजनों ने शव रखकर किया चकाजाम
ढीमरखेड़ा का मामला, 50 हजार तत्काल, 4 लाख छह: महीने में दिए जाने पर माने ग्रामीण
उमरियापान (
जानकारी के अनुसार ढीमरखेड़ा विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत मुरवारी फीडर के देवरी गांव में बाजार के पास खंभे में चढक़र सनकुई निवासी 35 वर्षीय कृष्ण कुमार पिता सोने लाल पटेल जम्फर का सुधार कार्य कर रहा था। इसी दौरान युवक को करंट लगते ही धड़ाम से सिर के बल जमीन पर गिरते ही चंद मिनटों में युवक की मौत हो गई थी। युवक को ग्रामीण तत्काल उमरियापान अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया था। ढीमरखेड़ा पुलिस ने बताया कि मृतक युवक कृष्ण कुमार पटेल मुरवारी फीडर के लाइनमैन नारायण लोधी के साथ हेल्पर के रूप में काम करता था।
हेल्पर की मौत होने पर मामला दर्ज कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सनकुई मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम का प्रदर्शन शुरू किया था। सुबह 9 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन दोपहर करीब 2 बजे तक जारी रहा। वाहनों पहिए थमते ही मौके पर ढीमरखेड़ा तहसीलदार आशीष अग्रवालए थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान सहित ढीमरखेड़ा और उमरियापान थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सडक़ पर प्रदर्शन होने से दोंनो तरफ जाम की स्थिति बन जाने से लोंगों का आवागमन ठप्प हो गया था। ग्रामीण के अपनी मांगों को लेकर अड़े रहने के कारण मौके पर मौजूद अधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों को मामले की सूचना दी। जिसके बाद विभाग के ग्रामीण कार्यपालन अभियंता व्ही के सिंह, सहायक अभियंता चंचल गुप्ता और कनिष्ठ अभियंता वीरेन्द्र सिंह उइके भी सनकुई गांव पहुंचे।
इस दौरान मृतक के परिजनों ने 15 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की। हालांकि विद्युत विभाग के अधिकारियों ने चार लाख रुपये की मुआवजा राशि दिलाने की बात कही। जिस पर परिजनों ने मौखिक नहीं लिखित में आश्वासन की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को अंत्योष्टि सहायता के रूप में 50 हजार रुपये नगद दिए तो वहीं चार लाख रुपये मुआवजे की राशि 6 माह के अंदर दिलाने का लिखित में आश्वासन दिया गया। तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त कर शव का अंतिम संस्कार करने राजी हुए। ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने कहा घटना की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।
■ इनका कहना है
देवरी गांव में करंट लगने से युवक की मौत का मामला गंभीर है। ढीमरखेड़ा के मुरवारी क्षेत्र के लाइनमैन नारायण लोधी की कार्य में लापरवाही सामने आने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
-व्ही के सिंह, कार्यपालन अभियंता