कटंगी में मजदूरों से भरा ट्रैक्टर पलटा : 30 मजदूर घायल

जबलपुर यश भारत । कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककरेहटा ग्राम के पास आज सुबह एक ट्रैक्टर में लगी ट्राली वेरिंग टूट जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया । उसमें सवार मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर वहां पहुंचे ग्रामीणों द्वारा मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद ट्राली से बाहर निकल आया । करीब 30 को चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि खेत में मजदूरी करने के लिए एक ट्रैक्टर चालक ककरेहटा जटासी एवं पोनियां ग्राम से मजदूरों को लेकर दोनी ग्राम की ओर जा रहा था । ट्रैक्टर जैसे ही दोनी मार्ग पर पहुंचा कि ट्राली का बेरिंग अचानक टूट गया जिससे चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे अनियंत्रित होकर ट्राली पलट गई । इस दुर्घटना में घायल 30 मजदूरों को उपचार के लिए पहले कटंगी अस्पताल भेजा गया जहां से कुछ मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया पुलिस ट्रैक्टर चालक की पतासाजी करने में लगी हुई है ।