कटंगी बायपास बना ब्लेक स्पॉट : युवक को लोडिड वाहन ने बीच रास्ते रौंदा, मौत : क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत देर रात एक युवक को बीच रास्ते रौंदकर अज्ञात लोडिड वाहन ने मौत के घाट उतार दिया। आनन फानन में राहगीरों ने लहू से लथपथ युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन युवक की जान बच नहीं सकी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामले को जांच में लिया है। गौरतलब है कि कटंगी बायपास खतरनाक तरीके से ब्लेक स्पॉट बन गया है, जहां आए दिन सड़क हादसों में मासूम के खून से सड़क लाल हो रही है। बहरहाल पुलिस-प्रशासन यदि व्यवस्था दुरुस्त करे तो हादसों में अंकुश लगाया जा सकता है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दीपक सिंग पिता भागीरथी 25 साल मनखेड़ी थाना बेलखेड़ा का निवासी है। जो बाइक से अपने घर जा रहा था तभी बाहुबली ढाबा के पास एक अज्ञात वाहन ने युवक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक वाहन समेत रोड से उछलकर दस फिट दूर जा गिरा। जिसे सिर में गंभीर चोट थी। जिसकी दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस पड़ताल कर रही है।