जबलपुरमध्य प्रदेश

कंगारू किड्स स्कूल व बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक खेल दिवस पर भव्य आयोजन दिखी भारत की सांस्कृतिक झलक  देशभक्ति से ओतप्रोत बेमिसाल प्रस्तुतिया

प्रतिभागी बच्चों ने खूब बटोरी तालियंा, पुरस्कार पाकर दमके चेहरे

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

https://youtu.be/G9CIJqFU54Qhttps://youtu.be/G9CIJqFU54Q

 जबलपुर, यशभारत।   कंगारू किड्स स्कूल व बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक खेल दिवस  पर  तिलवारा स्थित बिलाबॉन्ग स्कूल में हुए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अतिथियों, आमंत्रितों और अभिभावकों का दिल जीत लिया। खासतौर से प्रतिभागी छात्रों ने  अतुल्य भारत की झलक दर्शाते की खूब तालियां बटोरीं। दूसरी ओर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीतने वाले प्रतिभागी छात्र अतिथियों के हाथों से पुरस्कार पाकर  खूब खुश हुए ।   मुख्य अतिथि मेजर जनरल आरपी सिंह व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा  के सामने बच्चों ने  खेल के साथ देश की सांस्कृतिक विविधता पर आधारित बेमिसाल  व यादगार प्रस्तुतियां दीं । वार्षिक खेल दिवस  का भव्य आगाज  दोनों ही स्कूलों के चेयरपर्सन, डायरेक्टर व प्राचार्य ने हवा में  गुब्बारे छोड़कर किया। छात्रों ने   सुंदर गीत सुनाया।

WhatsApp Image 2022 12 04 at 10.22.22 AM 1

 नन्हें एथलीटों ने छोड़ी छाप
कंगारू किड्स के नन्हें एथलीटों ने ओए शावा, लेजिम रेस, गुल आफ्टर रेस में उत्साह से  शिरकत की। जहां वे  मोगली रेस में सबसे खूबसूरत जंगल बॉय मोगली बने नजर आए। वहीं आदिवासी कल्चर की झलक भी दिखी। नागालैंड की जनजातियों को प्रदर्शित करने वाली दौड़ भी खूब रही। इतना ही नहीं चेन्नई एक्सप्रेस दौड़ मन को मंत्रमुग्ध करने वाली थी।

WhatsApp Image 2022 12 04 at 10.22.21 AM
एकता और अनुशासन का अनूठा संगम
स्टूडेंट्स काउंसिल ने बैंड प्रदर्शन के बीच शानदार मार्च पास्ट निकाला। इस दौरान एकता और अनुशासन का अनूठा संगम देखने को मिला। बैंड की धुनों के बीच  कदम से कदम मिलाते छात्रों ने सभी को गर्वित कर दिया।

देशप्रेम की भावना
बच्चों ने महान सम्राट अशोक, क्रांतिकारी भगत सिंह की वीरता व बलिदान का परिचय भी नृत्य के माध्यम से दिया। आर्मी एक्ट में सैनिकों के प्रति देशप्रेम की भावना को भी उजागर किया।
WhatsApp Image 2022 12 04 at 10.22.22 AM
इनका  मिला मार्गदर्शन
आयोजन में शाला संचालिका अर्पिता मालपाणी, निर्देशक डॉ. स्टेला पाण्डे व प्राचार्य सायमा खान, प्राचार्य सोनिया कोचर व शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन रहा। इन्क्रेडिबल इंडिया थीम को मंच पर साकार करने के लिए छात्रों और शिक्षकों ने अथक प्रयास किए। इसकी झलक वीडियो क्लिपिंग में दिखाई गई। जहाँ दर्शाया गया कि किस तरह छात्रों ने अपनी प्रतिभा के बल पर इसे बेहतर बनाने का प्रयास किया।

एथलीट को ट्राफी प्रदान की बढ़ाया हौंसला
समारोह के दौरान अतिथियों ने होनहार  विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। ऑल राउंडर्स ट्रॉफी और सर्वश्रेष्ठ हाउस ट्रॉफी जैसे अवॉर्ड देकर  छात्रों का हौसला बढ़ाया।  सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अविस्मरणाीय प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चांद लगा दिए। जिसमें मणिपुरी और मोहिनीअट्म जैसे शास्त्रीय नृत्य  के शानदार योग की  अनुपम झलक  ने सबका मनोरंजन किया।  फेस्टिवल्स नागालैंड के पारंपरिक योद्धाओं की वेशभूषा में बच्चे की झलक आकर्षक लग रहे थे।  बच्चों ने शानदार घाघरा लोकनृत्य प्रस्तुत किया। की झलक भी दिखाई दी। गणेश चतुर्थी के साथ ही ईद का जश्न और रंगों का त्योहार होली, एकता की भावना के साथ क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सांता के आने का संदेश दिया गया। इस प्रस्तुति में देश की संस्कृति के विविध रंग दिखे। बच्चों ने मनमोहक स्टंट्स के साथ अद्भुत स्केटिंग, मलखंब, मार्शल आर्ट का रोमांचकारी प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button