एटीएम कार्ड बदलकर खातों से रुपये उड़ाने वाले 4 अतरराज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार : सायबर सेल, क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्रवाई

जबलपुर, यशभारत। एटीएम बदलकर खातों से रुपये उड़ाने वाले चार शातिर चोरों को क्राइम ब्रांच, सायबर सेल पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी पलक छपकते ही एटीएम से रुपये निकाल रहे लोगों का पिन देख लेते थे और फिर बातों में लगाकर कार्ड बदलकर, रुपये उड़ाकर फरार हो जाते थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक केंट शशांक एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में सायबर सेल क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर एवं गोराबजार पुलिस की टीम द्वारा 4 अंतरराज्यीय एटीएम बदलकर खातों से रुपये उड़ाने वाले शातिर आरोपी गिरफ्तार किये गये है।
जानकारी अनुसार सुखदेव प्रसाद जयसवाल ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मालगुजार परिसर वंदना नगर के एसबीआई के एटीएम से पैसे निकलने गए थे जहा पर शातिर अज्ञात व्यक्तियों ने एटीएम की अदला-बदली कर 3,93,405 रुपयों उड़ा लिए। इसी प्रकार मनोज कुमार श्रीवास ने बताया था कि बिलेहरी के एसबीआई के एटीएम से पैसे निकलने गए थे जहा पर आरोपियों ने 62,000 रुपयों उड़ा लिए।
जिसके बाद गठित टीम द्वारा बैंक फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यां के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन की पतासाजी करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए पुलिस रिमांड पर और भी वारदातों के संबंध में पूछताछ हेतु लिया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपियों द्वारा जिला मंडला दो घटनाओं के अलावा विभिन्न राज्यों में एटीएम काडज़् बदलकर धोखाधड़ी कारित करना कबूल किया गया है।शातिर आरोपियो को गिरफ्तार कर हुये घटना में उपयोग वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी, थाना प्रभारी गोराबाजार विजय परस्ते, सायबर सेल निरीक्षक सुश्री शबाना परवेज थाना गोहलपुर के उप निरीक्षक सरनाम सिह सउनि विजय, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिह सायबर सेल के प्रधान आरक्षक नितिन जोशी की सराहनीय भूमिका रही।
ये है आरोपी
1. सचिन सिंह ठाकुर पिता जगपाल सिंह 28 वर्ष निवासी रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड
2. कल्याण सिंह कश्यप् पिता गसवीर सिंह कश्यप् निवासी ग्राम कुनियाखेड़ा जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश
3. अर्जुन चौहान पिता राजकुमार चौहान 27 वर्ष सदरबजार जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश
4. शिवा ठाकुर पिता राजेश ठाकुर 28 वर्ष निवासी पठारी जिला हरिद्वार उत्तराखंड
ये हुई जब्ती
1. विभिन्न बैंको के 63 नग एटीएम कार्ड ।
2. घटना में प्रयुक्त वाहन सुजुकी रिट्ज कार ।