उल्टी दस्त का कहर : पति-पत्नी और बहन की मौत ; प्रभारी मंत्री ने कहा- अस्पताल को इलाज की आवश्यकता है
डिंडोरी यश भारत l प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची। मरीजों से इलाज के बारे में जानकारी ली। अव्यवस्था देखकर सिविल सर्जन को फटकार लगाई।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल को इलाज की आवश्यकता है। मेहदवानी जनपद पंचायत क्षेत्र के सूरजपुरा ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम चार टोला में दो दिन में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत उल्टी-दस्त से होने के सवाल पर अधिकारियों को भेजने की बात कही। वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल हैl
एक परिवार के तीन सदस्यों की उल्टी-दस्त से मौत
मेहदवानी जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुरजपुरा के पोषक ग्राम चार टोला में 14 अगस्त को 65 वर्षीय खेर की मौत उल्टी-दस्त से हो गई। 15 अगस्त की सुबह उसकी पत्नी मतवरिन बाई और बहन सहली बाई की मौत उल्टी-दस्त हो गई। जानकारी लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग और राजस्व अधिकारी गांव पहुंचे और उल्टी-दस्त से प्रभावित मरीजों का इलाज शुरू किया गया।