उधारी के 10 हजार मांगना महिला को पड़ गया भारी : पति-पत्नी ने सिर में पटक दिया पत्थर, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। पनागर में उधारी के 10 हजार रुपये वसूलना एक अधेड़ महिला को उस वक्त भारी पड़ गया जब आरोपी और उसकी पत्नी ने गालीगलौच कर पत्थर से हमला कर सिर फोड़ दिया और रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय पीडि़ता निवासी ग्राम केवलारी ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले आशीष चौबे को उसने 10 हजार रूपये उधार दिये थे । लेकिन उसने पैसे नहीं लौटाये हैं, जबकि वह आशीष चौबे से बहुत दिनों से पैसे लौटाने के लिये कह रही है। इसी के चलते जब वह अपने घर के पास थी वहीं पर आशीष मिला उसने उधारी के पैसे मांगे तो आशीष ने पैसे देने से मना करते हुये गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो तभी आशीष की पत्नी भी आ गईं और पत्थर से हमलाकर उसका सिर घायल कर दिया।