जबलपुरमध्य प्रदेश
आदतन अपराधी चन्चू चढ़ा पुलिस के हत्थे : 4 महिने से पुलिस को दे रहा था चकमा, गर्म कपड़े लेने पहुंचा था घर

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत पुलिस ने कुख्यात आदतन अपराधी चन्चू मेहता को देर रात उस वक्त दबोच लिया जब वह शहर से बाहर भागने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर तोडफ़ोड़, तड़ीबाजी सहित अनेक धाराओं में अपराध दर्ज है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चन्चू उर्फ वैभव मेहता पिता विनय मेहता 23 साल कंचनपुर अधारताल का निवासी हैै। आरोपी के खिलाफ अनेक संगीन मामले दर्ज है, जो करीब चार महिने से फरार चल रहा था। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शहर से बाहर भागने की फिराक में है और गर्म कपड़े लेने के लिए घर पहुंचा था, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।