
जबलपुर, यशभारत। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जबलपुर जोन, जबलपुर के अति. पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा के द्वारा जबलपुर जोन के 5 जिले जबलपुर, कटनी, छिंदवाडा, सिवनी एवं नरसिंहपुर के चिन्हित अपराध जिनमें वर्ष 2022 में माननीय न्यायालय से आरोपियों को दोषसिद्ध किया गया है उनमें, उत्तम विवेचना करने वाले 52 विवेचकों को 2000-2000 रूपये नगद पुरूस्कार एवं उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को प्रशस्ति पत्र से पुरूस्कृत किया गया।
चिन्हित अपराध की योजना वर्ष 2008 से सतत् रूप से मध्यप्रदेश में प्रभावशील है। ऐसे अपराध जिनके घटित होने पर क्षेत्र मे दहशत का माहौल निर्मित होता है एवं सनसनी व्यापत हो जाती है, ऐसे अपराधों को पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर के द्वारा जिला स्तरीय समिति की बैठक कर जघन्य सनसनीखेज श्रेणी में तत्काल चिन्हित किया जाता है। चिन्हित अपराधों की सतत् समीक्षा जिला स्तर के साथ-साथ जोन स्तर एवं पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी की जाकर अपराधों मे सजायाबी कराये जाने हेतु निर्देश जारी किये जाते है। अति. पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन, जबलपुर के कार्यालय स्तर पर चिन्हित अपराधों की सतत् समीक्षा की जाकर प्रतिमाह संभागीय बैठक कमिश्नर जबलपुर संभाग के साथ संपादित की जाकर चिन्हित प्रकरणों मे सजायाबी कराये जाने हेतु विवेचना संबंधी निर्देश जारी किये जा रहे है।
वर्ष 2022 में जबलपुर जोन (कुल-58 सजा) के अंतर्गत जिला जबलपुर में 12, कटनी में 8, छिंदवाडा में 14, सिवनी में 6 एवं नरसिंहपुर में 18 चिन्हित अपराधों में माननीय न्यायालय से विचारण के पश्चात आरोपियों को आजीवन कारावास, 20 वर्ष का सश्रम कारावास, 10 वर्ष का सश्रम कारावास सहित जुर्माने इत्यादि की सजा से दंडित किये गये प्रकरणों में विवेचना करने वाले विवेचकों/ अनुसंधानकर्ता अधिकारियों को निरीक्षक/उनि. प्रत्येक को नगद पुरूस्कार एवं उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को प्रशस्ति पत्र से पुरूस्कृत किया गया है।