जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
कंचनपुर के वीके स्वीट्स और अमन बेकरी में खाद्य विभाग टीम की दबिश सैंपल लेकर भेजे गए भोपाल
जांच के दौरान मिली टीम को गंदगी

जबलपुर,यशभारत। कंचनपुर के वीके स्वीट्स और अमन बेकरी पर सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने दबिश देकर मावा और बेकरी के आइटम जप्त किए। छापे के दौरान टीम को दोनों जगह सफाई नहीं मिली जिसको लेकर संचालकों को नोटिस जारी किए गए। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधुरी मिश्रा ने बताया कि मिलावट मुक्ति अभियान के तहत कंचनपुर स्थित वीके स्वीट्स और अमन बेकरी की जांच की गई है जहां के सैंपल लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं। रिपोर्ट सामने आने के बाद संचालकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।