जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर आरडीयू में छात्र-कर्मचारी भिड़े, अमर्यादित हुए दोनों पक्ष: छात्रों का आरोप उपकुलसचिव पास कराने के लिए लेते है पैसे …देखे… वीडियो

 

जबलपुर, यशभारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू)में कर्मचारी और छात्रों के बीच जमकर भिंड़त हो गई। दोनों तरफ से अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया। दरअसल छात्र उपकुलसचिव को हटाने की मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। कुलपति की अनुपस्थिति में कुलसचिव द्वारा छात्रों का ज्ञापन लिया गया इसके बाद छात्र विवि के मुख्य गेट पर खड़े होकर हंगामा करने लगे। इस सबसे विवि के विभिन्न विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों के कामों में खलल हुई तो वह बाहर निकले और छात्रों को बाहर तक खदेड़ दिया। इससे नाराज छात्रों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके तहत कर्मचारी भी उग्र हो गए और एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की करने लगे।

19 3

नियम विरूद्व जमे हुए उपकुलसचिव दीपेश मिश्रा
देवेंद्र छात्रावास के छात्रों ने विवि में विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि उपकुलसचिव दीपेश मिश्रा नियम विरूद्व तरीके से जमे हुए हैं जबकि नियम है कि कोई भी अधिकारी 3 साल तक ही एक संस्थान में नौकरी कर सकता है। छात्रों का आरोप था कि उपकुलसचिव दीपेश मिश्रा के खिलाफ उनकी पत्नी ने भी शिकायत की है, उनके प्रकरणों में उपकुलसचिव दोषी है बाबजूद विवि उपकुलसचिव को हटाने की वजाए सरंक्षण दे रहा है।

18 4

पुलिस-कर्मचारियों में बहस
छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देख विवि कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाकर छात्रों को कैंपेस से हटाने को कहा लेकिन पुलिस का जवाब था कि वह नहीं हटा सकते है क्योंकि जब तक छात्र विवि के अंदर प्रवेश नहीं कर जाते हैं। विरोध करना का सबका अधिकार है। पुलिस के इस जवाब के कर्मचारी आक्रोशित हो गए और पुलिस कर्मियों से बहस करने लगे। इधर छात्र संगठन के पदाधिकारी उपकुलसचिव को बाहर निकालो, बाहर निकालो की जिद करके मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठ गए।

 

20 2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button