जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में युवक को दबोचकर सिर में पटक दिया पत्थर : रंजिशन दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के जय प्रकाश नगर में एक युवक से गालीगलौच कर आरोपी ने सिर में पत्थर पटककर लहूलुहान कर दिया और मरणासन्न छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद आनन फानन में पीडि़त को अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अजय श्रीवास्तव 40 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि जय प्रकाश नगर में बैठा था, तभी राहुल कुमार आया और उसे पुरानी बुराई को लेकर गालिया देने लगा। जब उसने मना किया तो पत्थर से ताबड़तोड़ सिर में वार पर वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।