जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में बाइकर्स गैंग का कारनामा : युवक पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर किया लहूलुहान

जबलपुर, यशभारत। अधारताल में बाइकर्स गैंग का नया कारनामा सामने आया है। जहां बाइक अड़ाकर तीन युवकों ने पहले तो पहले तो युवक से जमकर मारपीट की और फिर चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मोह. शाजिद 19 वर्ष निवासी मोहरिया ने कि अमखेरा से घर वापस जाते समय आनंद नगर बस स्टॉप के पास 3 युवक बाइक से आये और गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर उस पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गए।