अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत : टुकड़ों में मिला शव

जबलपुर यश भारत । बरौनी रेलवे स्टेशन के सिग्नल के पास एक अज्ञात 30 वर्षीय मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई उक्त घटना की जानकारी चलते ही मदन महल जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज हमरा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
मदन महल जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जीआरपी को सूचना प्राप्त हुई थी एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक जो काले रंग की पेंट कत्था कलर की बनियान एवं गले में काले धागे में ताबीज पहने हुए हैं सुबह रेल पटरी पार कर रहा था जो किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई जीआरपी द्वारा यह पता किया जा रहा है कि मृतक कहां का रहने वाला है इस घटना की सूचना जीआरपी द्वारा आसपास के ग्रामीणों को भी दी गई है किंतु मृतक की पहचान नहीं हो सकी जीआरपी ने मर्ग कायम कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।