इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

सीमा पार 300 आतंकी मौजूद, सुरक्षाबलों ने एलओसी पर बढ़ाई निगरानी

श्रीनगर । कश्मीर घाटी से सटी लाइन ऑफ़ कंट्रोल (एलओसी) पर तैनात सुरक्षाबलों ने कड़ाके की ठंड के दौरान एलओसी पर कड़ा पहरा दिया और घुसपैठ की एक भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया। अब उत्तरी कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फ पिघलने के साथ वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों की चुनौतियों बढ़ गई हैं। खुफिया एजेंसियों के इनपुट के अनुसार सीमा पार चार आतंकी लांचिंग पैड एक्टिव हो गए हैं। वहां मौजूद आतंकी मौका मिलते ही घुसपैठ की फऱिाक़ में हैं। इसलिए पारंपरिक घुसपैठ मार्गों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियों द्वारा सुरक्षाबलों को दिए गए इनपुट के अनुसार सीमा पार लांचिंग पैड्स पर करीब 300 से अधिक आतंकवादी मौजूद हैं। वो कश्मीर घाटी में घुसपैठ करने के लिए मौके की तलाश में हैं। सुरक्षाबलों का यह भी मानना है कि अफगानिस्तान से बहुत सारे कट्टरवादी कश्मीर भेजे जा सकते हैं, लेकिन वे ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। हाल ही में बीएसएफ के आला अधिकारियों ने एलओसी का दौरा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu