जबलपुर

मारपीट में घायल युवक ने अस्पताल में थोड़ा दम,सिहोरा के महगवां गांव में घटना

जबलपुर यशभारत।सिहोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत महगवां गांव में दो व्यक्तियों के बीच हुई गाली गलौज के दौरान एक व्यक्ति ने दूसरे के ऊपर लाठी से हमला कर उसके गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया पुलिस ने मारपीट करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।इस घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महगवां ग्राम निवासी 36 वर्षीय विजय मिश्रा का ग्राम के ही रहने वाले 60 वर्षीय बुद्ध पटेल से किसी बात को लेकर जमकर विवाद हो गया ।बुद्ध पटेल ने विजय मिश्रा को काफी समझाने का प्रयास किया किंतु वह गाली गलौज करता रहा जिससे बुद्धपटेल ने उसके पैर पर लाठी से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पीड़ित पक्ष को लगते ही मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया‌। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर मारपीट करने वाले वृद्ध की पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद धाराएं आगे बढ़ाई जा सकती हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Rate this post

Related Articles

Back to top button