यश भारत ब्रेकिंग -गोपालबाग़ स्थित सेठ जी की तलैया में स्कूली बच्चों के डूबने का मामला -दूसरे बच्चे का भी मिला शव

जबलपुर यश भारत। कोतवाली थाना अंतर्गत गोपाल बाग सेठ जी की तलैया में स्कूली बच्चों के डूबने की खबर से पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल हो चुका था इसी कड़ी में आज सुबह वैभव कोरी नाम के बच्चे का शव रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मिला जिसके उपरांत ऑपरेशन लगातार जारी था और शाम होने के पूर्व दूसरा बच्चा पवन कोरी का भी शव टीम को मिल गया ,जिसके बाद कोरी परिवार के परिजनों के बीच सन्नाटा सा छा गया और परिजनों का रो -रो के बुरा हाल हो चुका है पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पंचनामा की कार्यवाही जारी है ।विदित हो कि बीती शाम को गोपालबाग़ स्थित सेठ जी की तलैया में दो बच्चों के डूबने की खबर फैल गई थी जिसके बाद तलैया में देर रात तक दोनों बच्चों की तलाश की जा रही थी। बताया जाता है कि दोनों बच्चे तमरहाई स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र थे। दोनों बच्चे सिंधी कैम्प के रहने वाले थे। बुधवार को उनका कक्षा आठवीं का आखिऱी पेपर था। पेपर ख़त्म होने, छुट्टी शुरू होने और होली करीब होने की ख़ुशी में परीक्षा देकर बाहर निकले जिसके बाद छात्रों ने आपस में जमकर होली खेली। इसके बाद तलैया में नहाने चले गए। जिसके बाद उनका कुछ पता नहीं था। जांच में बच्चों के जूते व कुछ अन्य समग्री तलैया किनारे से बरामद किए गए थे। दोनों बच्चों की शिनाख्त हनुमानताल निवासी वैभव कोरी 14 वर्षीय निवासी हनुमानताल, पवन कोरी 14 वर्षीय सिंधी कैम्प दोनों के रूप में हुई थी।सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया था और देर रात तक उनकी तलाश जारी रहीऔर दूसरे दिन सुबह से शाम के बीच दोनों बच्चों के शव मिल गए।