जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

अजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक पर इतनी मेहरबानी क्यों! मार्च में तबादला हुआ, अप्रैल तक ज्वाइन नहीं नए स्थान पर

जबलपुर, यशभारत। जिला पंचायत के अजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक की कुर्सी हर कोई हथियाना चाहता है और यही वजह है कि जिनका तबादला मार्च माह में हो गया था वह अप्रैल आ जाने के बाद भी नए स्थान पर जाने को तैयार नहीं है। हालांकि तबादला पाने वाले अधिकारी इसके पीछे कई कारण गिना रहे हैं उनका कहना है कि कोर्ट ने 10 दिन का समय दिया और विभाग को इस बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है अब भोपाल से ही सबकुछ होगा।

 

WhatsApp Image 2024 04 09 at 14.06.44


जानकारी के अनुसार अजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्वेता मेहतो का तबादला बालाघाट जिले में इसी पद पर 15 मार्च को किया गया था। इस आदेश को एक माह होने वाला है परंतु श्वेता मेहतो ने बालाघाट जिले में ज्वाइनिंग नहीं दी है। हैरानी की बात तो यह है कि तबादला होने के बाद वह न्यायालय की शरण में चली गई जहां से उन्हें 10 दिन का स्टे मिला परंतु आज 16 से ज्यादा दिन बीतने को है लेकिन उनके विभाग ने आज तक उन्हें जबलपुर जिला पंचायत से रिलीव नहीं किया हैै।
2017-18 से एक ही जिले में जमी है हटाया जाए
इस संबंध में अधारताल निवासी लकी ठाकुर ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया कि श्वेता मेहतो वर्ष 2017-18 से जब से मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मे जिला परियोजना प्रबन्धक के पद पर बनी हुई हैं। इस से यह साबित होता है कि केवल जबलपुर जिले मे ऐसा क्या है कि ये यहाँ से जाना नहीं चाहती। कुछ दिन पहले भोपाल में एक समाचार प्रकाशित हुआ था ये भी उसी साल श्वेता महतो जिला परियोजना प्रबन्धक के पद पर नियुक्त हुई थी। पिछले वर्षों में इनके द्वारा ऐसी कई वित्तीय अनियमितताए की गई हैं जिनको शासन के संज्ञान में लाया जाना आवश्यक है इनकी वृहद स्तर पर जांच की जानी आवश्यक है। जैसे चार पहिया वाहन जो इन्होंने कार्यालय मे लगवाया था वह बिना किसी उच्च अधिकारी की जानकारी के लगाए गए थे तथा प्रति माह निर्धारित राशि से ज्यादा बिलिंग की गई है।
इनका कहना है
तबादला बालाघाट हुआ था परंतु न्यायालय ने 10 दिन का समय दिया था इस बारे में अपने विभाग को बता चुकी हूं वहां से तय होगा कि मुझे जबलपुर में कितने दिन रूकना है। वहां से आदेश आने के बाद में नए स्थान पर ज्वाइनिंग कर लूंगी।
श्वेता मेहतो, जिला प्रबंधक अजीविका मिशन जबलपुर
जबलपुर अजीविका मिशन से श्वेता मेहतो का तबादला बालाघाट हुआ है, किस वजह से वह ज्वाइनिंग नहीं कर रही है इसकी जानकारी अभी तक नहीं पहंुचाई गई है।
गिरीश मिश्रा, कलेक्टर बालाघाट

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu