जबलपुरमध्य प्रदेश
मां ने डांटा तो सुहागी से 12 वर्षीय बालक घर छोड़कर भागा : पुलिस ने रातभर खाक छानी, सुबह मित्र के यहां मिला
जबलपुर, यशभारत। अधारताल के सुहागी में मां की डांट से गुस्सा हुआ 12 वर्षीय बालक घर छोड़कर चला गया। जिसके बाद परिजन रोते हुए थाने पहुंचे और अपनी आपबीती बताई। मुस्तैद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर रातभर खेाजती रही। जिसके बाद पुलिस ने को सुराग मिला तो बालक अपने मित्र के यहां चला गया है। जहां से उसे दस्तयाब कर, परिजनों के सुपुर्द किया गया।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सुहागी निवासी परिजनों ने बताया कि उनका 12 वर्षीय बालक कहीं चला गया है। कुछ समय पहले बालक की मां ने खेलने को लेकर उसे डांट दिया था, जिससे वह गुस्सा हो गया। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने बालक को दस्तयाब कर लिया।