हनुमानताल में तस्कर के पास जब ग्राहक बनकर पहुंच गयी पुलिस : घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा, बोरियों में ढो रहा था देशी शराब

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के टेडी नीम में बड़ी मात्रा में बोरियों से शराब ढोई जा रहा रही थी। इस बात की खबर जब पुलिस को लगी तो तत्काल टीम रवाना हो गयी। जहां, शराब तस्कर सफेद बोरियों में शराब भरकर रखे था और ग्राहक का इंतजार कर रहा था, लेकिन ऐन वक्त पर वहां पुलिस पहुंच गयी। जिसके बाद आरोपी ने दौड़ लगा दी। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। जिसके पास से बोरियों में शराब मिली है।
उमेश गोल्हानी टीआई ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिरों से खबर मिली कि टेडीनीम में डीलिंग होने वाली है। यहां तस्कर, ग्राहकों को सीधे माल सप्लाई करता है। जिसके बाद टीम बनाकर रवाना की गई। जहां अभिषेक चौधरी निवासी सिंधी कैंप मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने जब आरोपी को दबोचा तो वह सफेद बोरियों में देशी शराब रखे मिला। जो करीब नब्बे पाव थी। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।