जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
मालवीय चौक जैसे व्यस्त चौराहे पर खुलेआम छलकाये जा रहे जाम

जबलपुर यश भारत। वैसे तो शहर के चारों तरफ खुलेआम जाम छलकाने की घटनाएं अब आम हो चुकी है लेकिन हद तो जब हो गई जब शहर के व्यस्त मालवीय चौक जैसे क्षेत्र में ही शाम ढलते लोग बेझिझक होकर खुलेआम गिलास और चखना लेकर बैठ जाते हैं और फिर शुरू होता है जाम छलकाने का दौर। ऐसा ही एक वीडियो मंगलवार की शाम वायरल हुआ जिसमें मालवीय चौक के समीप स्थित ट्रांसफार्मर के पास कुछ लोग खुलेआम शराब पीते नजर आए। और ना चाह कर भी लोगों का ध्यान उनकी तरफ गया और उन्होंने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। आश्चर्य की बात तो यह है कि शहर में खुले आम चल रही है शराबखोरी पर ध्यान देने की फुर्सत किसी को नहीं है जिसके कारण पूरा शहर अघोषित अहातों में तब्दील हो गया है।