कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा के सवाल पर आई टी मंत्री ने दिया जवाब: व्हाट्सएप ने अपने ऐप को भारत में बंद करने की कोई योजना साझा नहीं की

नई दिल्ली, एजेंसी । व्हाट्सएप दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाने वाला एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन है। कंपनी अपनी मार्केटिंग में यूजर्स को अपने साथ जोडऩे के लिए सबसे Óयादा एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल, सिक्योरिटी और प्राइवेसी देने की बात करती है। कुछ महीने पहले, प्लेटफॉर्म ने दिल्ली उ’च न्यायालय से कहा था कि अगर उसे एन्क्रिप्शन तोडऩे के लिए कहा गया, तो कंपनी भारत को छोड़ देगी। हालांकि, भारतीय आईटी मंत्री का हालिया बयान भारत में लाखों व्हाट्सएप यूजर्स के लिए राहत का संकेत साबित हो सकता है।
मेटा ने नहीं दी कोई जानकारी
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राÓयसभा को सूचित किया कि मेटा ने भारत में सर्विस बंद करने की सरकार को कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि हाल ही में राÓयसभा में कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने मैसेजिंग सर्विस के काम करने से जुड़ा सवाल पूछा था। अब इसके जवाब में आई टी मंत्री ने कहा है कि व्हाट्सएप ने अपने ऐप को भारत में बंद करने की कोई योजना साझा नहीं की है। भारत में व्हाट्सएप के 40 करोड़ से Óयादा यूजर्स हैं।
कांग्रेस सांसद ने पूछा था ये सवाल
कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा के सवाल के बाद यह जवाब आया है, जिन्होंने पूछा था कि क्या यूजर्स की डिटेल्स शेयर करने के राÓय के हालिया निर्देशों के कारण प्लेटफॉर्म अपनी सर्विस बंद कर रहा है। आईटी मंत्री ने लिखित जवाब में बताया “व्हाट्सएप या मेटा ने सरकार को ऐसी किसी योजना के बारे में सूचित नहीं किया है।