पकड़ने गए थे शराब मिला गांजा

पकड़ने गए थे शराब मिला गांजा
जबलपुर वहभारत। मादक पदार्थों को धर पकड़ के लिए पुलिस के द्वारा लाएरहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में जार में तरकरी कर ले जाई जाती गांने की खेप पकड़ में आई है। माना प्रभारी लावेगंज हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि 20 अप्रैलवार को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखचिर से सूचना मिली कि स्कीम नम्बर 41 जेडीए आधिस के पास सफेद रंग की मारूती सुजुकी कम्पनी की भौयास कार में तीन लड़के जिसकी उम्र लगभग 25-28 वर्ष होगी भारी मात्रा में अषेध रूप से अंग्रेजी शराब रखे बेचने के लिये स्कीम नम्बर 43 में खड़े है सूचना पर आईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, स्कीम नम्बर 41 में सफेद रंग की मारूले मुजुकी कम्पनी की सीवान कार क्रमांक एमपी 20 सीएका 6929 खड़ी दिखी, चेराबंदी कर मुखबिर के वताचे लिये के तीन क्तिाओं को पकड़ा गया जिन्होंने पूछताछ पर आने नाम क्रमशः पियुश बलिया उम्र 23 वर्ष निवासी कोली मंदिर के
MP 20 CF 6929
पास गोहलपुर वर्तमान पत्ता सुभाषनयर हनुमान मंदिर के पास गोहलपुर, विशेष कोरी उम्र 38 वर्ष आकाश वासूर उम्र 30 वर्ष दीनों निकभी पाटन रोड बेनीखेडा भाना पाटन बहाये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाही लेने पर कार में पीछे की स्टेट में स्थी एलास्टिक की बोरी का बैंक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये मादक पदार्थ गांव की
तौल करने पर 12 किलो 310 ग्राम गांजा पीमती लगभग 2 लाख 46 हजार रूपये का होना पाया गया, आरोपियों के कब्जे से 12 किलो 310 जम गांजा, गांजा बिक्री के 37 हजार 500 रूपये तथा बार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 6929 जाम करते हुये आरोपियों के विरुद्ध धारा 8, 20, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक गांजा कहाँ से और कैसे प्राप किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।