जारी रहेगी मौसम की लुका छुपी शनिवार रविवार को आंधी बारिश की आशंका

जबलपुर यश भारत। 2 मई से एक्टिव हुए नए पश्चिमी विक्षोभ का असर जिले में शनिवार रविवार को दिखाई दे सकता है इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश की आशंका भी है साथ ही जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है ऐसी संभावना स्थानी मौसम कार्यालय प्रभारी के द्वारा जताई गई है। मौसम कार्यालय प्रभारी डीके तिवारी के अनुसार नयेपश्चिमी विक्षोभ के चलते चलते शनिवार रविवार को जिले में आंधी बारिश की संभावना है इस बीच 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। वर्तमान मौसम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसकी पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.02 और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया था और गुरुवार को शाम को बौछारें भी पड़ी थी और 1.6 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई थी। हालांकि शुक्रवार को मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहा। मौसम कार्यालय प्रभारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण शुक्रवार को दिल्ली में आंधी बारिश की जानकारी लगी है और यही सिस्टम आगे बढ़ रहा है। मौसम की आंख मिचोली के बीच मौसम विशेषज्ञो ने सामायिक सलाह देते हुए किसानों से कहा है कि मुझे अपनी कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें साथ ही खेतों में कीटों की निगरानी पर भी ध्यान दें पशु पलकों को सलाह देते हुए कहा गया है कि पशुओं को हरा चारा सुबह शाम के वक्त दें मुर्गी पालकों से शैडो को ठंडा रखने की सलाह दी गई है।