जबलपुरमध्य प्रदेश
JABALPUR CBI- जबलपुर में नर्सिंग कॉलेजों में सीबीआई की दबिश: हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

जबलपुर, यशभारत।मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में हो रहे फर्जीवाड़े के बाद ग्वालियर हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है जिसके बाद सीबीआई की टीम जबलपुर शासकीय रानी दुर्गावती नर्सिंग महाविद्यालय में निरीक्षण करने पहुंची है ग्वालियर हाईकोर्ट ने सीबीआई को नर्सिंग कॉलेज के फजीवज़ड़े मामले की जांच सौंपी है इसके बाद सीबीआई की टीम कॉलेज में आकर निरीक्षण कर रही है तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है कि आखिर कॉलेज में कितने स्टाफ होने चाहिए किस तरह की फैकल्टी व्यवस्था होना चाहिए हॉस्टल सहित तमाम स्थानों के सटिज़्फिकेट की जांच कर रही है इसी आधार पर मध्य प्रदेश के अलग-अलग कॉलेजों की भी जांच करेगी