विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री और गुर्गो का कहर: टेक्टर का कलटीवेटर रखने पर पूरे परिवार को लाठियों से पीटा, युवती की रीढ़ की हड्डी टूटी
https://youtu.be/TAWbu8Av_8Mhttps://youtu.be/TAWbu8Av_8M
जबलपुर, यशभारत। मंडला में विश्वहिंदू परिषद जिला मंत्री और गुर्गों ने एक परिवार पर जमकर कहर ढाया। पूरे परिवार को घर के अंदर घुसकर लाठियों से मारपीट की गई, जान बचाने के लिए पीडि़त परिवार के लोग मोहल्ले वालों से मदद मांगते नजर आए।
घटना में एक युवती की रीढ़ हड्डी टूट गई जिसे नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीडि़त परिवार की 24 वर्षीय निधि झारिया ने बताया कि वह मंडला महगांव ग्राम पंचायत के रहने वाले है। घर के सामने सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई जिसमें कुछ दिन पहले टेक्टर का कल्टीवेटर रख दिया गया था। इसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अमित बैरागी पहुंचे और कल्टीवेटर को उठाने कहने लगे। इस पर छोटे भाई 19 साल प्रिंस झारिया, छोटी बहन प्रियंका झारिया और पिता श्रीराम किशोर झारिया ने कहा कि कुछ दिन बाद अलग करने लगे। इस बात पर अमित बैरागी नाराज हो गया और धमकी देते हुए कहा कि शाम तक कल्टीवेटर अलग नहीं किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।
लाठी-ठंडे लेकर घर में घुस गए एक दर्जन से ज्यादा लोग
पीडि़ता निधि राजपूत के अनुसार शाम को अमित बैरागी अपने परिवार के सदस्य और साथियों के साथ लाठी-डंडा लेकर घर में घुस आया और पूरे परिवार को जानवरों की तरह पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने भाई प्रिंस झारिया पहुंचा तो उसे लाठियों से पीटकर घायल कर दिया।
कपड़े फाड़े, बाल पकड़कर घसीटा
पीडि़ता निधि झारिया ने बताया उसकी मां और छोटी बहन प्रियंका झारिया और उस पर अमित बैरागी और उसके गुर्गों ने हमला करते हुए कपड़े फाड़ दिए, बाल पकड़कर घसीट दिया। अमित के घर वालों ने बहन प्रियंका पर लाठियों से हमला किया जो बेहोश नीचे गिर गई। बहन के रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट होने के कारण मेडिकल जबलपुर में भर्ती कराया गया है।
बचाओ-बचाओ पुकाकर दौड़ते रहे पर किसी ने मदद नहीं की
निधि झारिया का कहना है कि विश्वहिंदू परिषद के जिला मंत्री और उसके गुर्गों ने जब घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी वह जान बचाकर मोहल्ले में दौड़ी और बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई कोई भी उनकी मदद करने आगे नहीं आया। पीडि़ता का कहना है कि पुलिस भी घटना के तीन घंटे बाद पहुंची और शिकायत दर्ज करने में लापरवाही की गई।