शातिर बदमाश निक्की फरार, नाबालिग पिस्टल सहित गिरफ्तार
बस स्टैंड चौकी पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई

जबलपुर,यशभारत। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान जब शहरवासी टीवी स्क्रीन पर रोमांच का आनंद ले रहे थे, उसी समय बस स्टैंड चौकी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन पत्ती चौक पर हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग को पिस्टल सहित गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी और शातिर अपराधी निक्की उर्फ नितिन ठाकुर निवासी मांडवा बस्ती, रामपुर मौके से फरार हो गया।
तेज रफ्तार कार ने खींचा ध्यान
बस स्टैंड चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव अपनी टीम के साथ रविवार रात वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी बलेनो कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 6119 तेज रफ्तार से आती नजर आई। पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रफ्तार और तेज कर दी। पीछा करने पर आरोपी कार को तीन पत्ती क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गया।
पिंटू अन्ना गैंग का सदस्य निकला नाबालिग
चौकी प्रभारी यादव ने बताया कि पकड़ा गया नाबालिग पिंटू अन्ना गैंग का सक्रिय सदस्य है और उसके खिलाफ गोहलपुर थाने में भी अपराध दर्ज हैं। नाबालिग के पास से पिस्टल जब्त गाड़ी की अगली सीट पर बैठे काले शर्ट पहने एक नाबालिग को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में नाबालिग ने माना कि हथियार निक्की का है। पुलिस ने कार और हथियार जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शातिर निक्की पर कई अपराध दर्ज
निक्की उर्फ नितिन ठाकुर पर गोराबाजार और गोहलपुर थानों में बमबाजी, मारपीट और अड़ीबाजी जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि वह नाबालिग साथी के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव, एएसआई शिव विश्वकर्मा, आरक्षक दीपक, प्रियांश झारिया और शुभम दाहिया की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस फरार आरोपी निक्की की तलाश में सक्रिय है और दावा किया है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।







