Upcoming Bikes मार्केट में आ रही है धूम मचाने ये बेहतरीन बाइक्स,धांसू फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ लेगी जबरदस्त एंट्री,जानिए प्राइस

हमारे देश में आने वाले मंथ में बहुत ही बेहतरीन बाइक्स को पेश किया जा रहा है। जो अगले 6 से 8 मंथ में बहुत सी बाइक्स पेश होने जा रही हैं। अब ये लिस्ट में TVS Motors से लेकर Bajaj-Triumph जैसी बाइक्स भी शामिल हैं। अब ये बाइक्स का लुक भी बहुत ही स्पोर्टी होने वाला है। जो की हमारे देश के युवाओं को बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है। अब इतना ही नहीं इन बाइक्स में दमदार इंजन भी दिखाई देगा।
Bajaja Triumh Bike
आपको बता दें कि अगले कुछ हफ्तों में हमारे देश भारत में पेश होने वाली पहली दो मोटरसाइकिलें ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 (Triumph Scrambler 400) और ट्रायम्फ स्ट्रीट 400 (Triumph Street 400) होंगी। अब ये बाइक्स को बजाज ऑटो और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल मिलकर पेश किया जाएगा। इन बाइक्स को ट्रायम्फ द्वारा डिजाइन किया गया है और भारत में बजाज द्वारा विकसित और निर्मित किया जाएगा। अब ये न्यू ट्रायम्फ बाइक्स को 29 जून को लंदन में ग्लोबली पेश किया जाएगा। अब वहीं इसे भारत में 5 जुलाई को पेश किया जाएगा।
Upcoming Bikes मार्केट में आ रही है धूम मचाने ये बेहतरीन बाइक्स,धांसू फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ लेगी जबरदस्त एंट्री,जानिए प्राइस

Harley Davidson X440
उसके बाद हार्ले डेविडसन भी अपनी न्यू बाइक एक्स440 को 3 जुलाई को हमारे मार्केट में पेश की जा रही है। अब ये X440 एक लॉन्ग-स्ट्रोक 440 सीसी, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। जिसे एक मोटर से कनेक्ट होगा। उसके साथ ही ये कंपनी की सबसे सस्ती बाइक भी साबित होगी। अब ये एक्सपर्ट्स कि मानें तो लॉन्च के बाद ये बाइक रॉयल एनफिल्ड बाइक को सीधी ही मात देने में भी सफल होगी।
Upcoming Bikes मार्केट में आ रही है धूम मचाने ये बेहतरीन बाइक्स,धांसू फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ लेगी जबरदस्त एंट्री,जानिए प्राइस

Hero Karizma XMR 210
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की बाइक भी इस लिस्ट में शामिल है। अब ये बाइक को हालही में राष्ट्रीय डीलर सम्मेलन में हीरो डीलर भागीदारों के सामने प्रदर्शित किया गया था। Karizma XMR 210 को 210 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। अब ये इंजन 25 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 20 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में भी सफल होगा। जिसके साथ ही इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। जिसमे भारत में सितंबर 2023 में लॉन्च होने की संभावना बताई जा रही है। उसके साथ ही इसकी शुरूआती एक्स शोरूम रेंज लगभग 1.70 लाख रुपए तक हो सकती है।
Upcoming Bikes मार्केट में आ रही है धूम मचाने ये बेहतरीन बाइक्स,धांसू फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ लेगी जबरदस्त एंट्री,जानिए प्राइस

Royal Enfield Himalayan 450
अब ये रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक को 2023 के अंत तक भारत में पेश की जा रही है। एडवेंचर टूरर बाइक में एक नया 450 सीसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। अब ये इंजन 40 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 45 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में भी सफल होगा। उसके साथ ही इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। अब ये बाइक को कंपनी करीब 2.70 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम रेंज में हमारे मार्केट में उतारा जा सकता है।
Upcoming Bikes मार्केट में आ रही है धूम मचाने ये बेहतरीन बाइक्स,धांसू फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ लेगी जबरदस्त एंट्री,जानिए प्राइस

KTM 390 Duke
जिसके साथ ही केटीएम इंडिया की केटीएम 390 ड्यूक को भारत में बहुत सी बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। और ऐसा लगता है कि यह लॉन्च के लिए तैयार है। अब ये बाइक को अगले वर्ष की शुरूआत में पेश की जा सकती है। अब ये नेक्ड स्ट्रीटफाइटर नवंबर में EICMA 2023 में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगा। नई 390 ड्यूक में एक 399 सीसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा. इस बाइक को करीब 3 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम रेंज में हमारे मार्केट में आ सकती है।
Upcoming Bikes मार्केट में आ रही है धूम मचाने ये बेहतरीन बाइक्स,धांसू फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ लेगी जबरदस्त एंट्री,जानिए प्राइस

TVS Apache RTR 310
अब ये वर्ष हमारे देश भारत में पेश होने वाली एक और बहुप्रतीक्षित बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 भी है। अब ये बाइक में 312.2 सीसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 33 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 27 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी। उसके साथ ही इस बाइक को इसी वर्ष के अंत तक उतारा जाएगा। जिसकी रेंज की बात करें तो कंपनी इसे करीब 2.50 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम रेंज में हमारे मार्केट में पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
SBI FD Scheme पेश की बम्फर ब्याज वाली FD ,मात्र ₹5 लाख जमा करने पर मिलेगा जोरदार रिटर्न जाने डिटेल्स
RBI ने जारी किया नए आदेश,SBI-HDFC बैंक से कहा कि वह अपने खुद के केवाईसी सत्यापन नियम जाने डिटेल्स
RBI ने चालू किया 100 Days 100 Pays अभियान, सबसे अधिक SBI के पास अनक्लेम्ड डिपॉजिट जाने पूरी डिटेल्स
Upcoming Bikes मार्केट में आ रही है धूम मचाने ये बेहतरीन बाइक्स,धांसू फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ लेगी जबरदस्त एंट्री,जानिए प्राइस