डंपर में सीधे जा घुसी अनियंत्रित कार, कलेक्ट्रेट के समीप हादसा, बाल-बाल बचे कार सवार

कटनी, यशभारत। माधव नगर की तरफ से कलेक्ट्रेट की ओर जा रहे कार चालक की लापरवाही के कारण कार अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलेक्ट्रेट से कटनी की ओर जा रहे डंपर के पिछले हिस्से में जा घुसी। हादसे में हालांकि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई लेकिन कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक गहमा गहमी मची रही। दोनों ही वाहन चालक घटना के बाद वहां से फरार हो गए। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग चार बजे कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 4836 का चालक माधव नगर की ओर से कलेक्ट्रेट की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा था। विश्राम बाबा मोड पर जैसे ही वह कलेक्ट्रेट की तरफ मुडऩे लगा तो कलेक्ट्रेट की तरफ से कटनी की ओर जा रहे डंपर के पिछले पहिए में कार जा घुसी। हादसे में किसी को गंभीर चोटें तो नहीं आई लेकिन घटना के बाद दोनों ही वाहन चालक घटनास्थल पर वाहन छोडक़र वहां से भाग खड़े हुए।