शहर को एक साथ मिली कई सौगातें, कैबिनेट मंत्री ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

जबलपुर, यशभारत। आम चुनावों के ऐलान और आचार संहिता की आहट के चलते विकास कार्यों के भूमिपूजन का दौर शुरु हो चुका है। इस क्रम में मंगलवार को त्रिपुरी चौक पर कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने शहर में बनने वाली विभिन्न सड़कों और विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन किया। इस दौरान महापौर जगत बहादुर अन्नू समेत बड़ी संख्या में बीजेपी पार्षद और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि लम्हेटा में बनने जा रहे केबिल स्टे ब्रिज के लिए फंड अपर्याप्त था लेकिन अब प्रदेश सरकार से अनुरोध पर 175 करोड़ रुपए की राशि सेंक्शन हुई है।
शिवराज सिंह चौहान को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके जन्म दिवस पर शुभकामनाएं भी दीं ।
राहुल गांधी पर ली चुटकी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान खाट पंचायत पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल कांग्रेस की खाट खड़ी करने के लिए ही खाट पंचायत कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों के ऐलान में हो रही देरी पर सिंह ने कहा कि जहां चुनाव लड़ने के लिए लोगों को मनाना पड़ रहा हो, ऐसे में लिस्ट जारी होने में देरी होना स्वाभाविक है।