नदी में ट्रैक्टर सहित दो लोग बहे, तलाश जारी : रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची

जबलपुर यश भारत। बरेला थानांतर्गत गौर नदी में सोमवार को उसे समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब वहां से गुजर रहा एक ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव में बह गया। जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर में दो लोग सवार थे। उक्त घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची और इस घटना की सूचना रेस्क्यू टीम को दी गई जिसके द्वारा नदी में बहे लोगों की तलाश जारी है।
इस घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह तेज बारिश के दौरान एक ट्रैक्टर चालक गौर नदी से ट्रैक्टर निकल रहा था इसी दौरान नदी में तेज बहाव आ गया इससे पहले कि वह ट्रैक्टर को नियंत्रण में करता अधिक बहाव होने के कारण मझधार में ही बह गया । जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में दो लोग सवार थे जिनकी तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी लगता ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू दल द्वारा पानी में बहे दोनों युवकों की तलाश जारी है।