अवैध शराब कारोबार में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार
बड़ी मात्रा में शराब और नगदी जब्त

अवैध शराब कारोबार में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार
बड़ी मात्रा में शराब और नगदी जब्त
जबलपुर, यशभारत। जिले में अवैध शराब कारोबार पर सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 7 बोतल, 48 पाव अंग्रेजी शराब, 366 पाव देशी शराब और ₹5,330 की नकदी जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ये कार्यवाही थाना बरेला और थाना बेलबाग की टीमों द्वारा की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता, सूर्यकांत शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती तथा डीएसपी ग्रामीण श्रीमती आकांक्षा उपाध्याय के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
थाना प्रभारी बरेला अनिल पटैल ने बताया कि 11 अक्टूबर की रात विश्वसनीय सूचना पर ग्राम सिहोरा में दबिश दी गई। मौके से एक व्यक्ति को दो बोरियों में देशी शराब लिए बैठे पाया गया। भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को पकड़ने पर उसने अपना नाम सतीश पटेल (32), निवासी ग्राम सिहोरा बताया।
उसके पास से 316 पाव देशी शराब (कीमत लगभग ₹27,700) जब्त की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह ग्राम बल्हवारा के विक्रम पटैल और सोनू के कहने पर शराब बेच रहा था। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
उल्लेखनीय भूमिका: उप निरीक्षक यादवेन्द्र गिरी, आरक्षक रवि शर्मा, अविनाश सिंह, आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही। इसी तरह
थाना प्रभारी बेलबाग राजकुमार खटीक के अनुसार, 11 अक्टूबर को दुर्गा मंदिर के पास गलगला में एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल सोनकर (32), निवासी गुरंदी बाजार, ओमती बताया।
उसके कब्जे से 31 पाव बेगपाइपर व्हिस्की, 13 पाव मैकडॉवेल रम, 4 पाव ओल्ड मंक, 2 बोतल बेगपाइपर, 1 बोतल ऑफिसर चॉइस, 6 बोतल मैकडॉवेल, 50 पाव देशी शराब तथा ₹5,330 नकद बरामद किए गए।
उल्लेखनीय भूमिका: प्रधान आरक्षक मनीष, आरक्षक उमेश की भूमिका उल्लेखनीय रही।






