
जबलपुर यश भारत। बरेला थाना क्षेत्र में बीती रात एक पिकअप वाहन में डिंडोरी की तरफ ले है जाई जा रही 25 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस के द्वारा जप्त की गई है। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बरेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1:15 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जेड डब्लू 4941 में बड़ी मात्रा में शराब लादकर डिंडोरी की तरफ ले जाई जा रही है। पुलिह ने तत्काल जाल बिछाकर तत्काल ही मौके पर दबिश देकर जब उस वाहन को रोका उसमें से 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसमें जीनियस शराब की 19 पेटी और 6 पेटी गोवा शराब की थी। पुलिस ने शराब जप्त कर वाहन चालक शनि चक्रवर्ती और उसके साथी कृष्ण कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभ पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग यह शराब मंगेली की डिंडोरी की तरफ ले जा रहे थे।






