रिछाई में पुल से नीचे गिरा ट्रक

जबलपुर शनिवार की रात औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं लगी है सूत्रों की माने तो पल पर अंधेरा होने के कारण यह हादसा घटित हुआ है ट्रक के पुल से नीचे गिरने के कारण एक फैक्ट्री की बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गई हैः इस संबंध में जानकारी देते हुए महाकौशल उद्योग संघ के
सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि ट्रक करीब 20 से 25 फुट ऊपर से गिरा है उन्होंने यह भी बताया कि ट्रक पहले पल के ऊपर लगी स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराया और और अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया नीचे श्री शर्मा के बताएं अनुसार पल के ऊपर स्ट्रीट लाइट के पोल तो लगे हैं लेकिन लाइट चालू न होने के कारण पल के ऊपर घुप अंधेरा छाया रहता है अंधेरे के कारण पहले भी छुटपुट घटनाएं घटित हो चुकी हैं इसके अलावा अंधेरे का फायदा उठाकर रात के वक्त आसामाजिक तत्व भी अवांछित गतिविधियों को अंजाम देते हैं जिस स्थान पर यह हादसा घटित हुआ वहां लगभग दो माह पहले हाई मास्क भी लगाए गए हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि दो माह बीतने के बाद विवाह चालू नहीं हुए जिसके कारण आज भी पुल के ऊपर अंधेरा बना रहता है जहां पर पुल से नीचे ट्रक गिरा वहां प्लास्टिक दाना बनाने की एक फैक्ट्री भी संचालित होती है जिनकी बाउंड्रीबाल के ऊपर ट्रक के गिरने से बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गई यह तो अच्छा हुआ कि घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था नहीं तू जनहानि की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता ट्रक के चालक परिचालक भी सुरक्षित बताएगए हैं ः