उग्र हुई ट्रक चालकों की हड़ताल, मझौली में पुलिस कर्मियों से की मारपीट

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में ट्रक चालकों की हड़ताल ने उग्र रूप ले लिया है। मझौली इलाके में हड़ताल पर गए ट्रक चालकों ने चक्काजाम कर रखा था। इस चक्काजाम को हटाने जब मौके पर तैनात पुलिस ने प्रयास किए तो उग्र तेवर दिखाते हुए पहले तो ट्रक चालकों ने पुलिस कर्मियों के साथ झड़प की और इसके बाद देखते ही देखते एक आरक्षक के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
पहले जताई अनभिज्ञता, फिर जांच में लिया मामला
इधर इस घटना से पहले तो पुलिस के अधिकारी अनभिज्ञता जाहिर करते रहे। लेकिन जैसे ही घटना का वीडियो वायरल हो गया तो घटना की जांच के बाद कार्रवाई की बात की जाने लगी। बताया जा रहा है कि जिस पुलिस आरक्षक के साथ ट्रक चालकों ने मारपीट की है, उसका नाम रामानंद तिवारी है, जो कि मझौली थाने में पदस्थ है। उसके अलावा मौके पर मौजूद एसआई भी झड़प का शिकार हुए।