जबलपुरमध्य प्रदेश

चरगवां लूट के मामले फरार चल रहे एक आरोपी ने कर ली आत्महत्या,रेलवे ट्रैक पर मिला शव

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर यश भारत। चरगवां लूटकांड के फरार आरोपी की रेलवे ट्रैक मिली लाश
चरगवां क्षेत्र में विगत 6 मार्च को दो कर्मचारियों के साथ हुई लाखों की लूट के मामले फरार चल रहे एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली है।जबकि दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि मृतक का शव उसके घर के पीछे ही बने रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला है।

ये है पूरा मामला
दरअसल 6 मार्च की दोपहर चरगवां थाने पहुंच बिहार भागलपुर के ग्राम सुजापुर निवासी 32 वर्षीय अभिषेक आनंद ने पुलिस को बताया कि निजी कंपनी आरवीआर में जरनल मैनेजर के पद पर काम करते हैं। उसकी कम्पनी द्वारा को अन्य द्वारा नरसिंहपुर में डेम निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। कर्मचारियों ने पुलिस को बताया लेबरों की पेमेंट करने कंपनी के अधिकारियों द्वारा उन्हें जबलपुर के ओमती क्षेत्र स्थित एक दुकान से रकम लाने के लिए कहा गया था।
ज़ब वे बोलोरो गाड़ी क्रमांक एमपी 20 जेड एच 5160 से बरगी कॉलोनी निवासी चालक दिलीप राय उत्त रकम वापस जाने लगे तभी दोपहर लगभग 3 बजे चरगवा थाना अंतर्गत केदारपुर क्षेत्र के पास बाइक में सवार होकर दो युवक आए और उन्हें रोकते हुए ड्राइवर की आंखों पर लाल मिर्च का पाउडर डालते हुए उनके पास रखी लाखो रूपयों की रकम लेकर भाग गए ।

महीनो पहले से बनाई जा रही थी लूट की स्क्रिप्ट
पुलिस ने जब इस मामले में बोलेरो चालक दिलीप राय से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने छोटे भाई रीतेश राय और एक अन्य साथी संजय अग्रवाल के साथ मिलकर दो महीने पहले ही लूट की घटना की स्क्रिप्ट तैयार की थी। वारदात के दिन कंपनी के पैसे लेकर जा रहा आरोपी ड्राइवर दिलीप राय जैसे ही इंडियन कॉफी हाउस से 12 बजकर 46 पर खाना खाकर निकला तभी उसने इसकी जानकारी अपने भाई को दे दी।

दिलीप का भाई रितेश अपने साथी रितेश अग्रवाल के साथ चरगवां के पास से पीछा करने लगा और जैसे ही बोलेरो चरगवां पुलिस थाने से 200 मीटर आगे पहुंची तभी रितेश ने दिलीप की आंखों में मिर्ची डाल दी, जिससे दिलीप को दिखना बंद हो गया और तभी उसने गाड़ी खड़ी कर दी। मौका पाते ही रितेश ने अपने साथी के साथ मिलकर गाड़ी में रखे पैसे लूट लिए। पुलिस ने इस मामले में 45 वर्षीय दिलीप राय निवासी बरगी नगर कॉलोनी जिला नरसिंहपुर एवं 31 वर्षीय संजय अग्रवाल निवासी तेंदूखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया था।

घर के पीछे पड़ी मिली लाश
इस मामले में एडिशनल एसपी सोनाली दुबे ने बताया कि 50 लाख की लूट के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी रितेश राय की गिरफ्तारी के प्रयास हेतु संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान रविवार 10 मार्च को सूचना मिली की फरार आरोपी का शव उसके नरसिंहपुर स्थित घर के पीछे बने रेलवे ट्रैक पर मिला है। मौके पर पहुंच कर मृतक का शव पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले को जांच में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button