
चुनाव ड्यूटी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को दिए जा रहे दिशा-निर्देश
जबलपुर,यशभारत। मॉडल हाई स्कूल और पीएसएम कॉलेज में अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का क्रम लगातार जारी है। शुक्रवार को मॉडल हाई स्कूल में 1200 और पीएमएस कॉलेज में करीब 1 हजार अधिकारी- कर्मचारियों को मतदान दल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में डॉ. राजेश खरे ने बताया कि शनिवार को प्रशिक्षण देने का अंतिम दिन है। आज श्ुाक्रवार को पनागर विकासखंड के कर्मचारियों को मतदान दल द्वारा ट्रेनिंग दी गई। श्री खरे के अनुसार मॉडल हाईस्कूल के 16 कमरों में 1640 मतदान कर्मी प्रशिक्षण कर्मचारियों को दे रहे हैं। विदित हो कि 19 अप्रैल को जिले में मतदान है जिसको लेकर चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित मतदान दलों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।
००००००००