JABALPUR NEWS- चंद घंटों में पकड़े व्यापारी के लुटेरे, आखिर इतनी रकम लेकर क्यों चलते है व्यापारीः पुलिस की घेराबंदी काम आई, पनागर में दबोचे गए

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर मालगुजार परिसर अमखेरा के समीप व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा पुलिस ने चंद घंटों में करते हुए आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपी पनागर के पास पकड़े गए हैं। आरोपियों के पास लूट कुछ रकम बरामद हुई शेष रकम कहां पुलिस पतासाजी में जुटी है। इस घटना के बाद पुलिस ने व्यापारियों से अपील भी जारी की है कि वह इस तरह से और इतना पैसा लेकर न चलें। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियांे को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की ।
मालूम हो कि मदनमहल आमनपुर निवासी व्यापारी राजकुमार तिवारी ने गोहलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपनी बहन के यहां अमखेरा में खाना खाने जा रहा था तभी स्कूटी मंे दो युवक उसके पास पहंुचे और उसकी बाइक पेट्रोल टंकी के पास रखे लाल बैग को झपटकर भाग गए। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामले को गंभीरता से लिया और पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जिसमें दो युवक नीले रंग की एक्सिस स्कूटी में भागते हुए नजर आए। पुलिस को लोकेशन मिली कि दोनों लुटेरे पनागर के गांधी वार्ड के पहंुच रहे हैं